गुरुवार, जनवरी 16, 2014

उसे नारी हैं कहें

उसे नारी हैं कहें

जहां है त्याग, समर्पण, जहाँ है धैर्य बेहिसाब
यही है रूप-ओ-नारी, जिसे आता है यहाँ प्यार

कभी माँ-बाप, कभी भाई, कभी पति-बेटा
सहे विरोध है सबका, न करती कोई आवाज़

न जाने कब से सह रही थी जुल्मों सितम को
जो लड़े हक की लड़ाई उसे मलाला कहें

कभी सती, कभी पर्दा कभी रिवाजे-ए-दहेज़
ये हैं कुछ मूल आफतें जिन्हें सहती हैं रहे

समझ उपभोग की वस्तु, सभी निगाह रखें
हैं मार देते कोख में, कहाँ का ये है रिवाज़
अगर है हो गई पैदा, बंदिशे शुरू हुई
न चले गर ये इनपर सितम हर कोई करे    

लुटा के सांसे जो अपनी सिखा गई जीना
क्या भूल बैठें हैं उस निर्भया के त्याग को हम

है अनुपात दिन-ब-दिन बस घटने पर
न जाने होगा क्या जब नारी ही नहीं रहेगी?

हैं कई रूप, इन्हें लोग भी माने देवी
फिर भी क्यों न करें आदर, क्यों न सत्कार करें?
==================================
originally Published in http://www.pravakta.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें